About Us

Card Image
Er. Arun Director

मनुष्य एक समाज में रहने वाला अवल दर्जे का सामाजिक प्राणी कहलाता है इस वजह से मुझे समाज से लगाव है समाज का हिस्सा कोई भी हो सकता है और समाज से प्यार समाज में रहने के पश्चात् ही सीखा है। इसलिए मेरे नजर में सभी मनुष्य बराबर है मैं एक इंजिनियर हूं इस कारण मुझे लोगों की परेशानी पता है और विद्यार्थी के नाते इनकी परेशानी से भली भांति अवगत हूँ। जितना हो सके students को support करूंगा।